लालगंज: बज्रपात की चपेट में आने से विवाहिता की मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव में रविवार की रात बारिश के दौरान बज्रपात की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान संतलाल की 40 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई है।
मृतका के परिजनों को मुआवजे का भरोसा
मृतका के परिवार वालों को देवीय आपदा राहत के तहत जल्द मुआवजा देने का भरोसा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी
निर्मला देवी घर के बाहर बंधी बकरियों को छाया में करने के लिए बाहर निकली थी, तभी बारिश के दौरान बिजली की तेज चमक के साथ गर्जना हुई और वह इसकी चपेट में आ गई। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
