मिर्जापुर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विद्युत उपकेंद्र हुआ प्रभावित, 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद*
मिर्जापुर जनपद के लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर में बिजली सप्लाई के लिए बने 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर रविवार को शाम पांच बजे से विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। इसका कारण बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 33000 में लगे पोलों के इंसुलेटर खराब होना है।
विद्युत कर्मचारियों की टीम कर रही है सुधार कार्य
खराबी को दूर करने के लिए जेई रामकेश पटेल और यूपी सीसीएल के जेई सर्वेश दुबे विद्युत कर्मचारियों के साथ लगे हुए हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से बिजली सप्लाई जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की है।
प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ रही परेशानी
बिजली बाधित होने से लहंगपुर, गंगहराकलां, गंगहरा खुर्द, रेही, मझियार, बामी, फटहवा, धसड़ा, बिर्तिया, पटेल नगर, राजापुर, कलवारी कलां, कलवारी खुर्द, चितांग, इस्लामपुर, कोल्हुआ, तेंदुआ कलां, तेंदुआ खुर्द, रामपुर मड़वा, पगार, इस्लामपुर, मस्तर, कोठी, मड़वा नेवादा आदि गांव के लगभग 32000 की आबादी वाले क्षेत्र में परेशानी बढ़ रही है।
गौशाला में पशुओं की परेशानी
बामी गांव में बने अस्थाई गौशाला स्थल पर पशुओं को पानी पीने के लिए बोर का ही सहारा है, जिससे बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चलवाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
