युवा नेता उमा शंकर सोनी का प्रयास लाया रंग
युवा नेता उमा शंकर सोनी के प्रयास से चील्ह वि. खंड कोन के ग्राम सभा मझिगवां से शास्त्री सेतू तक चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। अपना दल एस के नगर विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर केशरी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य NHIA 135A द्वारा रोक दिया गया था।
सड़क की स्थिति
- दयनीय स्थिति: सड़क के दोनों तरफ पटरी की स्थिति काफी दयनीय है।
- हजारों जनमानस का आवागमन: इस सड़क पर हजारों जनमानस के साथ ही साथ स्कूली बच्चों का भी आवागमन होता है।
- दुर्घटना का खतरा: सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
केंद्रीय मंत्री की कार्रवाई
- तत्काल कार्रवाई: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि ग्राम सभा मझिगवां से शास्त्री सेतू तक रोकें गए चौड़ीकरण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
युवा नेता की भूमिका
- प्रयास: युवा नेता उमा शंकर सोनी के प्रयास से यह कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
- जनहित: युवा नेता का यह प्रयास जनहित में है और इससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
