मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में एक महिला ने अज्ञात कारणों से शरीर पर डीजल डालकर मंगलवार की दोपहर आग लगा ली। महिला की पहचान शिव कुमारी (28) के रूप में हुई है, जो सोनगढ़ा गांव की निवासी है।
घटना की जानकारी
महिला ने कच्चे मकान में दोपहर शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। महिला के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पति सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद परिजन महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए, जहां चिकित्सक अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
चिकित्सक का बयान
चिकित्सक अवधेश कुमार ने बताया कि महिला ने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली है और वह 100% जल गई है। महिला की स्थिति गंभीर है और उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ¹।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
