जल निगम की लेट लतीफी पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, समस्त गढ्ढों को तुरंत पाटने का दिया निर्देश
मिर्जापुर में जल निगम के द्वारा वर्षा के मौसम में सीवर पाइप हेतु सड़क खोदने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर सड़क मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
लालडिग्गी में निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
जिलाधिकारी ने लालडिग्गी रसकुंज तिराहे के बगल में विगत 40 दिनों पहले खोदे गए गड्ढे के निरीक्षण के दौरान पाया कि गड्ढे के कारण अगल-बगल के मकान में दरार पड़ गई है और वह मकान जर्जर हो गए हैं । बरसात का पानी गड्ढे में भरने से मकान के गिरने की भी संभावना है ज्ञात कि यहां पर जल निगम द्वारा सीवर और पाइप बिछाने के नाम पर लगभग 12 फीट लंबाई और 7-8 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है और अभी तक कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है, जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है।
अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता अविनाश मौर्या को कड़ी फटकार लगाई और अविलंब कार्य पूर्ण कर सड़क मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम में सड़क की खुदाई न करने के निर्देश के बावजूद गड्ढा खोदा गया, जो घोर लापरवाही का द्योतक है।
वर्षा के मौसम में सड़क खोदने पर रोक
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वर्षा के मौसम को देखते हुए सड़कों पर कहीं गड्ढा आदि की खोदाई न की जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित रह सके। इस अवसर पर उन्होंने लालडिग्गी में एक होटल/रेस्टोरेंट के बगल की गली में नगर पालिका द्वारा की गई गड्ढा खोदाई पर भी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल कार्य पूर्ण कराकर गलियों/नालियों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
