जन-जन का सन्देश, साक्षर हो उत्तर प्रदेश: शिक्षा प्रेरकों का मानदेय भुगतान जल्द हो – प्रेरकों की मांग
मीरजापुर। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन कोन ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने अपर जिला अधिकारी तरुण प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने मांग की है कि मार्च 2018 में सेवा से हटाए गए प्रेरकों का 20 से 25 माह का मानदेय अब तक नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, संरक्षक सुशील कुमार उपाध्याय, व मीडिया प्रभारी श्याम जी ने बताया कि लखनऊ स्थित साक्षरता निदेशक कार्यालय से कई बार पत्राचार के बावजूद भुगतान नहीं हुआ।
हलिया ब्लॉक के प्रेरकों को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मानदेय मिल चुका है, फिर भी कोन ब्लॉक के प्रेरकों की उपेक्षा हो रही है प्रेरकों ने अपर जिला अधिकारी तरुण प्रताप सिंह से जल्द भुगतान कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
“हम शिक्षा प्रेरक आजीवन आभारी रहेंगे यदि मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। इस अवसर पर सुशील कुमार उपाध्याय ,श्याम जी, रतन सिंह इंद्रजीत यादव, रामपाल यादव, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, श्याम लाल यादव अजय सोनकर, अनुपम मौर्य ,सोनी यादव, अर्चना सिंह, साधना यादव गुड्डी देवी, अंजू मौर्य आदि बहुत से शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
