विद्यालय प्रबंध समिति की सम्पन्न हुई बैठक
- कंपोजिट विद्यालय कछवां के कायाकल्प हेतु चर्चा
कछवां। स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय परिसर में मंगलवार की देर शाम विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष ममता दुबे द्वारा किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी मझवां बृजेश कुमार राय के निर्देशन में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछवां के कायाकल्प हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड मिर्जापुर द्वारा रुपए 115.92 लाख आगणन उपलब्ध कराया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित अलग अलग जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण, नीलामी हेतु न्यूनतम मूल्य निर्धारित कर पत्र निर्गत किया गया है। समस्त जर्जर भवनों की नीलामी 241900 रुपए न्यूनतम मूल्य पर की जानी है।नीलामी का दिनांक आगामी 25 जुलाई को निर्धारित समय दस बजे प्रातः से किया जाना है। वही बैठक में समिति के सभी सदस्य, दर्जियान वार्ड सभासद अरशद जमाल व विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज राय समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“
