गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कछवां। स्थानीय थाना पर वादी सूरज सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम मितई द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पिता, बड़े पिता व भाई के साथ पैसा की लेनदेन की बात को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां संबंधित धारा बीएनएस में पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में बुधवार को उप-निरीक्षक श्रीनीवास राय व उप निरीक्षक मुनीन्द्र कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र स्व0 रामलाल, विशाल पाण्डये पुत्र राम पुनीत पाण्डेय व लकी पाण्डेय पुत्र विजय शंकर पाण्डेय निवासीगण हरदरा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेज दिया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“
