समाजवादी पार्टी ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) का पर्चा बांटने का निर्देश दिया है। इस पर्चे में समाजवादी सरकारों की उपलब्धियों का उल्लेख है और पीडीए समुदाय से एकजुटता मजबूत करने की अपील की गई है।
जनपंचायत का आयोजन
जनपंचायत चकेसर में आयोजित की गई, जिसमें सपा के जोन और सेक्टर प्रभारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सपा के प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्या ने किया। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ गया है, इसलिए हर बूथ तक पीडीए पर्चा पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्या ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बरसात के मौसम में नाले और नालियां उफना रही हैं, जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और शहरों में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा है। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बाबा साहब के संविधान के बारे में जानकारी देंगे
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
