मड़िहान : कर्ज में डूबा अधेड़ फाँसी के फंदे पर झूला, हुई मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में अधेड़ ने सागौन के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
पुरैनिया गांव निवासी 55 वर्षीय शिवबली कर्ज से डूबा हुआ था जिसको लेकर घर में पारिवारिक कलह चल रहा था बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सोने चले गए शिवबली वगैर किसी को बताये घर से निकल घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित सागौन के पेड़ में गमछे से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया गुरुवार की सुबह घर से निकले कल्लू अपने खेत की तरफ जा रहा था सागौन के पेड़ में कल्लू को लटकता देख परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने राजगढ़ पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतरवार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
