चील्ह। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर -औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास रोड पर खड़ी खाली ट्रेलर के पिछले हिस्से में कांवरिया दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर वाहन ने धक्का मार दिया जिसमें दो कांवरिया दर्शनार्थी घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह ले जाया गया ।
जानकारी के अनुसार आठ कांवरिया दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ वाराणसी को जल चढ़ाने के बाद सभी आठ कांवरिया दर्शनार्थी गुरुवार को वाराणसी से एक प्राइवेट वाहन क्रूजर टैक्स को किराए पर लेकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए चले थे। कि औराई मिर्जापुर मार्ग पर चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर गांव के पास गुरुवार को दिन के लगभग 12:00 बजे खाली ट्रेलर के पिछले हिस्से में धक्का मार दिया। दुर्घटना होने के पश्चात आसपास के लोग तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए ।और घायल कांवरिया दर्शनार्थी अशोक कुमार तिवारी 70 निवासी भिलाई, थाना भिलाई जनपद दुर्ग, छत्तीसगढ़ एवं घायल ज्योति शर्मा 43 पत्नी प्रदीप शर्मा निवासी रायपुर नगर छत्तीसगढ़ को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात दोनों स्वस्थ बताए जाते हैं। जबकि वाहन में बैठे अन्य कांवरिया बाल बाल बच गए। घटना के संबंध में चील्ह थाना के प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया की घटना में शामिल दोनों वाहन के मालिक आपस में बात कर सुलह कर रहे हैं। तथा घायल दर्शनार्थियों को इलाज के बाद सभी को दूसरे वाहन से वाराणसी के लिए भेजा जा रहा है ।किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं मिला है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
