विंध्य कारीडोर के निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्य कारीडोर के निर्माण के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने और गंगाघाट मार्गों के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
गंदगी पर नाराजगी और कार्रवाई का निर्देश
निरीक्षण के दौरान कोतवाली से दीवान घाट मार्ग पर गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सफाई नायक शुभम के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
सत्संग भवन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने दीवान घाट पर सत्संग भवन के लिए स्थल का निरीक्षण किया और लगभग एक बीघा भूखंड पर निर्माण के प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
पाथवे पर टीन शेड लगाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने पुराने वीआईपी मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर स्थित पाथवे पर लगाए जा रहे टीन शेड का निरीक्षण किया और न्यू वीआईपी मार्ग पर भी इसी तर्ज पर शेड लगवाने का निर्देश दिया।
विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय
जिलाधिकारी ने बताया कि विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का अस्थाई कार्यालय कारीडोर परिपथ में खोला जा चुका है और कारीडोर निर्माण की पूर्णता के बाद मंदिर एवं कारीडोर में स्पेशल सफाई व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
