नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने जलनिगम एवं सफाई संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं जलनिगम के कार्यों को लेकर आमजन की शिकायतों को लेकर जलनिगम एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस बैठक में नगर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर लगातार आ रही जन शिकायतें पर चिंता जताई गई।नपाध्यक्ष ने इन शिकायतों को लेकर सफाई से संबंधित सभी अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।बैठक में नपाध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी रक्षाबंधन,नागपंचमी के पूर्व साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करे।सावन माह में सभी शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों के पास भी विशेष साफ सफाई की जाए।
सभी सफाई नायक अपने-अपने वार्ड की सफाई का कार्य दोपहर एक बजे तक हर हाल में पूरा करे।वार्ड में अगर सफाई संबंधी जन शिकायत प्राप्त होती है तो उसके लिए संबंधित सफाई नायकों एवं निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।जनता द्वारा की जिस दिन शिकायत प्राप्त होगी,उस दिन जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।वार्ड के सभासदों द्वारा दिए जा रहे सफाई संबंधी निर्देशों को भी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया हैं।
इसके साथ ही जलनिगम के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने एवं उनके कार्य के आ रही जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पूरा करने का भी निर्देश दिया है।इस मौके पर रूपेश यादव,सीएसआई मनोज सेठ,जलनिगम से सहायक अभियंता राजकुमार पटेल और अविनाश कुमार मौर्या,सफाई निरीक्षक संकल्प पाण्डेय,करन मलिक,सलमान,मनोज अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
