कांवड़ यात्रा के मद्देनजर : 🚍 18 जुलाई से 29 जुलाई तक मीरजापुर में लागू रहेगा डायवर्जन, सावन में यातायात सुचारु रखने की पहल
मीरजापुर में सावन मेला और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 18 जुलाई 2025 को प्रातः 6:00 बजे से 29 जुलाई 2025 को रात्रि 22:00 बजे तक लागू रहेगी।
डायवर्जन व्यवस्था के मुख्य बिंदु:
- प्रभावी तिथियां: द्वितीय सोमवार (21 जुलाई), श्रावण शिवरात्रि (23 जुलाई), अमावस्या (24 जुलाई), और तृतीय सोमवार (28 जुलाई)
- डायवर्जन अवधि: 18 जुलाई 2025 (प्रातः 6:00 बजे) से 29 जुलाई 2025 (रात्रि 22:00 बजे) तक
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था:
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। भारी वाहनों के लिए यह विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ¹
Today Mirzapur news आमजनमानस से अनुरोध करता है कि यातायात नियमों का पालन करें और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
