अब डॉक्टर आपके एक कॉल पर, गुलमैना ई-क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन
घंटी बजाये और चिकित्सा तुरंत पाए
मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में जनपद वासियों को मात्र एक काल पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रक्रिया के लिए इमरती चौराहा स्थित गुलमैना मेडिसिन सेंटर के प्रथम तल पर गुलमैना आई क्लिनिक का शुभारंभ विंध्याचल मंडल के यहां पर आयुक्त डॉ विश्राम द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर जनपद के करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार एवं उनकी टीम मौजूद रही। गुलमैना ई क्लिनिक के माध्यम से अब मिर्जापुर जनपद वासियों को मात्र नंबर डायल करने पर ही चिकित्सा सुविधा उनकी इच्छा अनुसार फोन पर या घर पर प्राप्त हो सकेगी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि गुलमैना ई क्लिनिक के सुविधा जनपद वासियों के लिए वरदान साबित होगी । क्योंकि किसी भी समय आकस्मिक चिकित्सा के लिए आपके चिकित्सा परामर्श एवं इलाज हेतु आपके फोन कॉल पर उपलब्ध रहेंगे। सुविधा के लिए गुलमैंना मेडिसिन सेंटर को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और यह उम्मीद करता हूं कि मिर्जापुर जनपद वासियों के लिए यह एक वरदान के रूप में साबित होगी।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
