नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्वास्थ्य एवं कर विभाग के साथ की समीक्षा बैठक
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर स्वास्थ्य और कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका मीरजापुर की रैंकिंग और बढ़िया करने के लिए वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।रैंकिंग में जितने भी पैमाने पर अंक दिए जाते है,उन सभी बिंदुओं की तैयारी अभी से करे।
वार्डो के सफाई नायक प्रत्येक गलियों,मुख्य मार्गो पर सफाई कराए एवं समय से कूड़े के उठान सुनिश्चित करे।इसके साथ ही नालियों की गहरी सफाई करे,जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके।लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करे। झाड़ू लगने के बाद कूड़ा फेंकने वाले को चिन्हित करे,उन्हें जागरूक कर कर्मचारियों को ही कूदा देने को कहे। जुलाई और अगस्त महीने में कई त्यौहार है,इन त्यौहारों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे।
इसके साथ ही नपाध्यक्ष ने कर विभाग के अधिकारियों के साथ भी कर वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करे।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में मीरजापुर नगर की रैंकिंग और बेहतर करने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए है।नगर पालिका मीरजापुर ने मंडल में दूसरा और गंगा टाऊन में दसवां स्थान प्राप्त किया है।इसके साथ ही कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
