लालडिग्गी तिराहा से शुरू हुआ भक्ति का सैलाब, महिलाओं ने महादेव के प्रति जताई अटूट श्रद्धा
सावन माह की पावन निमंत्रणा पर रविवार को लालडिग्गी मोहल्ले की महिलाएं अत्यंत श्रद्धा व उत्साह के साथ “जलाभिषेक–यात्रा” पर निकलीं। सुबह लाल–पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं, पात्र हाथ में लिए, ढोल–नगाड़ों की धुन पर लालडिग्गी तिराहा स्थित कालेश्वर नाथ महादेव मंदिर से नारघाट गंगाजल हेतु प्रस्थान की।
लोगों ने मार्ग में जयकारा “महादेव की जय!” और “बोल बम!” के साथ गूँजती आस्था की गाथा कही, और गंगाजल लेकर वापस मंदिर लौटकर महादेव का विधिवत जलाभिषेक किया।
जलाभिषेक के उपरांत भक्तों ने पूजा–अर्चना व आरती की, जिसमें उपस्थित लोग परमात्मा के प्रति अपनी अटूट भक्ति का प्रतीक प्रस्तुत कर रहे थे। समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहीं—
– सुमन शर्मा
– मालती जायसवाल
– माधुरी गुप्ता
– राधा गुप्ता
– माधुरी जायसवाल
– सुनीता जायसवाल
– रश्मि जायसवाल
– रजनी सेठ
– प्रीती जायसवाल
– आराधना केशरवानी
– प्रीती केशरवानी
– ममता जायसवाल
– सीमा विश्वकर्मा
– बबिता जायसवाल
– अंशु जायसवाल
साथ ही मोहल्ले के अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का पावन उत्सव था, बल्कि मोहल्ले की एकता और महिला सशक्तिकरण की संदेश भी प्रस्तुत करता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
