श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कदमेश्वर महादेव और हरिकेश्वर महादेव का जलाभिषेक
श्रावण मास के दुसरे सोमवार को कदमतर स्थित कदमेश्वर महादेव एवं हरिकेश्वर महादेव का किया गया जलाभिषेक
मीरजापुर 21 जुलाई 2025 श्रावण मास के दुसरे सोमवार के दिन कसरहट्टी क्षेत्र के कदमतर मुहल्ले में विराजमान कदमेश्वर महादेव एवं हरिकेश्वर महादेव का मुहल्ला वासियों ने जलाभिषेक किया।
मिर्जापुर के कदमतर मुहल्ले में विराजमान कदमेश्वर महादेव और हरिकेश्वर महादेव का श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मुहल्ले के लोगों ने पहले नगर स्थित बाबा घाट से गंगा जल लाकर दोनों मंदिरों में विराजमान भोले बाबा का जलाभिषेक किया और आरती की।
भक्तों का उत्साह
इस कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। ढोल बाजे, शंख, घंटा, घड़ियाल बजाते हुए और नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने बाबा घाट से लेकर कदमतर तक के पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में डुबो दिया।
पुजारी का बयान
कदमेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि पवित्र श्रावण मास के पवित्र एकादशी का दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों का दिन है, जिसे देखते हुए यह जलाभिषेक कार्यक्रम रखा गया था। हरिकेश्वर महादेव के पुजारी सुनील कुमार ने बताया कि आज शाम को भगवान का श्रृंगार और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालु
कार्यक्रम में श्याम मोहन, शिव कुमार शुक्ल, स्नेहिल सिंह, अवधेश कुमार, रोहित सिंह, अनिल कुमार, रामकिशन, श्याम बाबू, रुपेश कुमार, घनश्याम, अमरजीत शुक्ल, विजय मौर्य, राजेश सिंह, उत्तम कुमार, शिवम वर्मा, अभिषेक कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
