शिवद्वार धाम में लगा विशाल त्रिशूल एवं डमरू
शिवद्वार धाम स्थित शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण में विशाल त्रिशूल एवं डमरू की स्थापना हुई। यह स्थापना रोटरी क्लब विंध्याचल के पूर्व अध्यक्ष और प्रबुद्ध समाजसेवी सुशील झुनझुनवाला के सौजन्य से हुई।
विशाल त्रिशूल और डमरू की विशेषता
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से उत्तम क्वालिटी के स्टील से बना 18 फिट ऊंचा और 6 फिट चौड़ा (लगभग 200 किलो) का त्रिशूल और डमरू कांवड़ियों, भक्तों और दर्शनार्थियों के आस्था और आकर्षण का केंद्र बना।
विधिवत पूजा-अर्चना
मंदिर के प्रधान महंत श्री सुरेश गिरी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर इसकी स्थापना कराई। इस अवसर पर श्री सुशील झुनझुनवाला ने बताया कि पुराणों में गुप्त काशी के नाम से वर्णित बाबा के यह धाम वर्ष भर भक्तों का आना-जाना रहता है और सावन भर लाखों कांवरिए गंगा से जल लेकर महादेव का जलाभिषेक करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित भक्त
इस अवसर पर सोशन लाल उमर, शुभम उमर, शिवम श्रीवास्तव, अमन कुमार, अभी उमर, अजय गिरी, समर्थ झुनझुनवाला, उदय गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
