बाजार वासियों ने विद्युत उपखंड नरायनपुर का किया घेराव,दिया ज्ञापन
नरायनपुर (मिर्जापुर) स्थानीय बाजार में विद्युत सप्लाई,लोड,जर्जर तार आदि समस्या को लेकर सोमवार को बाजार वासियों ने विद्युत उपखंड कार्यालय नरायनपुर का घेराव कर समस्या से अवगत कराते हुए एसडीओ नरायनपुर को ज्ञापन सौंपा।बाजार वासियों ने चेतावनी दिया कि अविलम्ब विद्युत समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पूरा बाजार धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जायेगा।
घेराव का नेतृत्व कर रहे प्रभाल सिंह व सुमित जायसवाल ने बताया कि जर्जर तार काफी खतरनाक हो गया है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।कम छमता के ट्रांसफार्मर के चलते हर वक्त विद्युत सप्लाई बाधित रहती है।चकबंदी आफिस के पास लगा ट्रांसफार्मर शो पीस बना हुआ है जिसे आज तक चालू नहीं किया गया।
बाजार वासियों ने चेतावनी दिया कि अविलम्ब बाजार के विद्युत समस्या का निवारण नहीं किया गया तो बाजार वासी धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जायेगें।
उपखंड कार्यालय नरायनपुर पर तैनात एसडीओ कृष्ण मुरारी बिंद ने आश्वासन दिया कि समस्या समाधान जल्द ही करा दिया जायेगा।मौके पर उपस्थित जेई सुजीत पटेल ने बताया कि नरायनपुर में अभी मेरी नयी तैनाती हुई है।सभी समस्याओं का इस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है।
इस दौरान प्रभाल सिंह,सुमित जायसवाल,डा.प्रमोद उपाध्याय,बाबा बिंदेश ओझा,दिलीप जायसवाल, सदानंद यादव,विकास सिंह,नंदलाल गुप्ता,केशरी सिंह,कन्हैया सेठ,राजेश गुप्ता,अमित गुप्ता,सुभाष जायसवाल,अजय जायसवाल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
