वरिष्ठ कर अधिवक्ता प्रमोद श्रीवास्तव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मिर्जापुर के शिवाला महंत स्थित राज्य जीएसटी कार्यालय पर वरिष्ठ कर अधिवक्ता प्रमोद श्रीवास्तव की याद में कर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने प्रमोद श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सहयोगात्मक, संघर्षशील और मृदुभाषी व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
अधिवक्ताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं
अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रमोद श्रीवास्तव न सिर्फ अधिवक्ताओं के लिए बल्कि समाज के हर वर्ग की समस्याओं के निवारण और संघर्ष के लिए हर वक्त तैयार रहते थे। उनकी राजनैतिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर मजबूत पकड़ थी। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से समाज के हर वर्ग को क्षति पहुंची है।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अधिवक्ता
श्रद्धांजलि सभा में विमल कुमार कौशल, अतुल जायसवाल, कुलदीप खंडेलवाल, धर्मेंद्र साध, राम जी, अनिल कुमार, अमित श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, सौमित्र बाजपेई, धर्मेंद्र गिरी, गंगाधर सिंह, शंकर लाल सोनी, संजीव श्रीवास्तव, मनोज कुमार, इरशाद अहमद, शिव कुमार शुक्ल, सौरभ श्रीवास्तव, रीतेश कुमार सिंह, अंकुर श्रीवास्तव सहित विभिन्न कर अधिवक्ता मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
