संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की फोटोयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया विकलांगता का विश्व में दूसरा प्रमुख कारण है, जो मच्छरों के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के लक्षण मच्छर के काटने/संक्रमण 5 से 15 वर्ष बाद दिखाई देते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक दवा खिलाई जाएगी और सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खिलाई जाएगी।
दवा सेवन के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा आशा कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दवा खाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त समूह सखी को आईडीए कार्यक्रम और इसके महत्व के बारे में बताएं और सहयोग हेतु प्रेरित करें। शिक्षा विभाग को स्कूलों में प्रार्थना सभा में कार्यक्रम के बारे में बच्चों को याद दिलाने और दवा खाने हेतु शपथ दिलाने का निर्देश दिया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
