नशे में धुत युवक ने बाइक फूंकी मचा हड़कंप
मड़िहान मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित कलवारी बाजार में सोमवार की दोपहर नसे धुत युवक ने परिवार से लड़ झगड़कर घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक में लगा दी धू धू कर जल रही बाइक देख बाजार के लोगों में हड़कंप मच गया वहीं कावड़ियों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पीएससी के जवानों ने आग बुझाया तब तक बाइक जलकर राख हो गई।
कलवारी बाजार निवासी 45 वर्षीय दिलीप केशरी सोमवार की दोपहर नसे में धुत होकर परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद कर लिया कुछ देर बाद गुस्से से तमतमा कर घर के बाहर निकला चिल्लाते हुए सड़क की पटरी पर खड़ी बाइक में माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी देखते ही देखते बाइक धू धू कर जलने लगी आग की लपट देखकर आस पास के दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग गए बाजार में अफरा तफरी मच गई सड़क के दोनो तरफ आवागमन बंद हो गया बाजार के लोग तमाशबीन बनकर धू धू कर जल रही बाइक को देखते रहे जानकारी होते कलवारी तिराहे पर कावड़ियों की सुरक्षा में लगे पीएससी के जवानों ने साहस दिखाते हुए धू धू कर जल रही बाइक पर बाल्टी का पानी फेंककर आग बुझाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया युवक नसे का आदि है जांच में पता लगा कि कलवारी बाजार आदर्श रामलीला समित का अध्यक्ष है नसे के चलते परिवार में हमेश विवाद करता रहता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
