उल्टी दस्त से अधेड़ की हुई मौत,महिला की हालत गंभीर
मड़िहान क्षेत्र के अलग-अलग गांव में उल्टी दस्त से बीमार अधेड़ की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से बीमार महिला को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है।
मिर्जापुर सोनभद्र बार्डर स्थित मगरहा गांव निवासी 52 वर्षीय उमाशंकर सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया देर रात अचानक पेट दर्द के साथ उल्टी दस्त होने लगा परिजन उपचार के लिए पास स्थित झोलाछाप चिकित्सक के यह ले गए जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी राजगढ़ लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उमाशंकर को मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना दिए वगैर परिजन शव को लेकर घर चले गए वहीं क्षेत्र के धौरहा गांव निवासी 60 वर्षीय मंजुला देवी को मंगलवार की सुबह उल्टी दस्त होने से हालत बिगड़ने पर परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराए जहां महिला का इलाज चल रहा है चिकित्सक संतलाल ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
