एक्सपायरी दवा,पीते ही मासूमों की तबियत बिगड़ी,हालत गंभीर
मड़िहान : विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के लहौरा गांव सर्दी जुकाम से पीड़ित मासूमों को मेडिकल स्टोर से दवा लाकर परिजनों ने पिलाया दोनो मासूमों की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
लहौर ग्राम प्रधान कौशल के 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व 4 वर्षीय कौशल सर्दी जुकाम से परेशान थे मंगलवार को दोनों बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी तो प्रधान किसी कार्य बस घर के बाहर थे
पत्नी उर्मिला देवी ने फोन करने पति को बच्चों के तबियत के बारे में बताया तो प्रधान ने लहौरा चौराहे पर स्थित एक मेडिकल से दवा भेजकर दोनों बच्चों को पिलाने के लिए कहा पति मेडिकल संचालक ने निमोस्लाइड सिरप चार चार एम एल दोनो बच्चों को पिला दिया दवा पीने के 15 से 20 मिनट के अंतराल में दोनों बच्चे अचेत हो गए मां घबरा उठी दोनो बच्चों को पास स्थित निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर बच्चों द्वारा पीने वाली दवा स्पायरी डेट की मिली चिकित्सक ने देखते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री के लिए रेफर कर दिया पीएचसी पडरी में मंगलवार की दोपहर तक आराम नहीं मिला तो हालत गंभीर देख पीएचसी के चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर दोनों बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
