चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीरजापुर। थाना अहरौरा पुलिस ने चोरी के अभियोग में एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता उर्मिला देवी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की गई चैन बरामद की गई।
क्या था मामला?
विजयानन्द ने अपनी माता के गले से सोने की चैन चोरी होने की लिखित तहरीर दी थी, जब वह परिवार के साथ भण्डारी देवी मंदिर दर्शन करने आये थे। इस पर थाना अहरौरा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देशित किया था। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और अग्रिम कार्यवाही
अभियुक्ता उर्मिला देवी के कब्जे से चोरी की गई चैन बरामद की गई। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
