मीरजापुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस ने एक सराहनीय कार्यवाही में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अभियोग में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सोनू यादव को उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया।
क्या था मामला?
दिनांक 10 जुलाई 2025 को वादी दशमथ यादव ने नामजद अभियुक्त (पति) के विरुद्ध वादी की पुत्री को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। इस पर थाना लालगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अग्रिम कार्यवाही
अभियुक्त सोनू यादव को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
