किसान दिवस: मीरजापुर में किसानों ने उठाई अपनी मांगें
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगें उठाईं। मुख्य विकास अधिकारी और उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने पिछले किसान दिवस में दिए गए शिकायत पत्रों का निस्तारण और कार्यवृत्ति की जानकारी दी।
किसानों की मांगें
किसानों ने खरीफ फसल हेतु डीएपी और यूरिया खाद की उपलब्धता, बिजली की आपूर्ति, सिंचाई विभाग की समस्याओं, स्वास्थ्य सेवाओं और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर अपनी मांगें उठाईं।
मुख्य मांगें
- खरीफ फसल हेतु डीएपी और यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- बिजली की आपूर्ति 20 घंटे लगातार की जाए और रात्रि कालीन बिजली कटौती बंद की जाए।
- विद्युत वितरण उपखंड नारायणपुर में खराब पैनल और चेंजर को बदला जाए।
- अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाया जाए।
- पटिहटा लिफ्ट कैनाल में जले हुए मोटर को तत्काल लगवाया जाए।
- सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत नव कुंडी माइनर की मरम्मत कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
- लखनिया दरी से निकली हुई हाई लेवल फीडर की क्षमता वृद्धि के लिए जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।
किसानों की उपस्थिति
किसान दिवस में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे, जिनमें सिद्धनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी, सुखनंदन दुबे और अन्य प्रमुख किसान नेता शामिल थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
