जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया मिर्जापुर में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे ने छात्रों को बताया कि हर वर्ष 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए गर्व, शौर्य और बलिदान की मिसाल है। यही वह दिन है जब भारत ने कारगिल युद्ध में वीरता और साहस के साथ विजय हासिल की थी। इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह दिन हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ मौजूद रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
