डीएम सहित अध्यक्ष निविदा समिति को मनमानी ढंग से निविदा में शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में कराया अवगत –
मीरजापुर। जनपद के अधीक्षण अभियन्ता, मीरजापुर वृत्त, लो०नि०वि० मीरजापुर के पत्रांक सं० 1881/53एम०-मीरजापुर वृत्त 2025 दिनाक 08.04.2025 द्वारा प्रकाशित जनपद मीरजापुर में बेलहरा गोड से रामपुर ठाकुरदयाल मार्ग के किमी0 1 से 12 का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य जो निर्माण खण्ड-2 लो०नि०वि० मीरजापुर के अन्तर्गत सम्पादित होने वाला कार्य है, राज एसोसिएट ने भी निविदा में प्रतिभाग किया गया है,
निविदा में कई ठेकेदारों द्वारा आपत्ति डाली गयी है, जिसका निस्तारण ठेकेदारों द्वारा जिन बिन्दुओं पर शिकायत किया गया है, उसके अनुरूप न करके मनमानी ढंग से जो ठेकेदार अयोग्य है, उन्हे रिस्पांसीप किया जा रहा है।
राज एसोसिएट का कहना है कि यदि मनमानी ढंग से निस्तारण किया गया तो बाध्य होकर उच्च न्यायलय के शरण में जाना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निविदा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य की होगी।
डीएम को अवगत कराते हुवे प्रकरण पर न्यायसंगत निर्णय लेने की याचना की गई है। संबंधित को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी मीरजापुर सहित 1. प्रमुख अभियन्ता विभागाध्यक्ष, लो०नि०वि० लखनऊ। 2. मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि, मीरजापर। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० एक पत्र के माध्यम जानकारी दे दी गई है।
समीर वर्मा की रिपोर्ट
