मीरजापुर । रोटरी क्लब मीरजापुर का 75 वाँ पद ग्रहण समारोह रविवार को लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट 3120 वर्ष 2027-28 रोटेरियन दिनेश गर्ग, विशिष्ट अतिथि सह मंडलाध्यक्ष रो० विष्णु खंडेलवाल ने श्री गणेश जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में रोटरी के संस्थापक रोटेरियन पॉल हैरिस के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्य अतिथि ने नवीनीकृत ए सी रोटरी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
मित्रता दिवस के अवसर पर फेलोशिप के भावाना को प्राथमिकता देते हुए अध्यक्ष रो० राजीव अग्रवाल, सचिव रो० विक्रम जैन ने क्लब के सबसे वरिष्ठ सदस्य रो० श्यामबिहारी खंडेलवाल एवं रोटेरियन किरीट बुनलिया के संग केक काटा एवं उसके बाद सभी ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन दिनेश गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि रो० विष्णु खंडेलवाल की उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन शशांक टंडन ने अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल को कॉलर प्रदान करके उन्हें पद ग्रहण कराया। निवर्तमान सचिव रोटेरियन अभिषेक पांडेय ने सचिव रोटेरियन विक्रम जैन को पिन प्रदान करके उन्हें पद ग्रहण कराया । मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब मीरजापुर के नई टीम के डायरेक्टर्स, चेयरमैन, एडिटर को पिन प्रदान करके पदअनुसार अधिष्ठापित कराया ।
एडिटर रो० हेमंत सिंघानिया ने क्लब की पत्रिका रोटरी प्रतिध्वनि का विमोचन किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रो० दिनेश गर्ग ने कहा कि यह रोटरी का मैजिक है कि हम रोटेरियंस सदैव से ही एकजुट होकर जरूरत मंद लोगों के जीवन में आशा की किरण बनते हुए स्वयं से ऊपर उठकर उन्हें सेवा प्रदान करते आ रहे हैं । उन्होंने रोटेरियंस से आग्रह किया कि वो सिर्फ एक संपर्क के रूप में रहकर एक परिवार के रूप में रहें जिससे हम सब रोटरी के उद्देश्यों को पूर्ण कर सकें ।
सह मंडलाध्यक्ष रो० विष्णु खंडेलवाल ने नए अध्यक्ष एवं उनके टीम से रोटरी के भावना के अनुरूप अच्छे प्रोजेक्ट्स करने का आग्रह किया ।
अध्यक्ष रो० राजीव अग्रवाल ने कहा कि उनके सर्विस प्रोजेक्ट्स में प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास के साथ साथ ओवरवेट मैनेजमेंट पर रहेगा , उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि सबके साथ और सहयोग से रोटरी क्लब मीरजापुर सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान अवश्य देगा ।
सचिव रो० विक्रम जैन ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन रो० आयुष कुमार सर्राफ ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्लबों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों को अध्यक्ष रो० राजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप चंद जैन, विश्वनाथ अग्रवाल, राजेश मिश्रा , रो० सी पी गुप्ता, रो० चंद्रमोहन वासन, रो० अमरदीप सिंह, रो० हेमंत सिंघानिया, रो०अनूप अग्रवाल, रो० रविन्द्र नाथ अग्रवाल, रो० मनीष सर्राफ, रो० गोकुल अग्रवाल , रो० गौरी अग्रवाल, एन प्रीति सर्राफ, एन साक्षी सर्राफ, एन मनीषा गोयनका, एन मधु गुप्ता, एन साधना गोयल, एन सोनल अग्रवाल, एन प्रियंका जैन, अंशु अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
