उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक
मिर्जापुर। चील्ह थाना में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार ओझा (58) ने शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी अनिल कुमार ओझा मलाधरपुर स्थित एक प्राइवेट रूम में रह रहे थे। घटना की जानकारी मकान मालिक लोचन राम ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा, एसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर सरोज सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई, जिसके बाद उनका पुत्र मौके पर पहुंचा। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक ओझा लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे और अवकाश हेतु उन्होंने आवेदन भी किया था। वह सीधे और सरल स्वभाव के अधिकारी माने जाते थे। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मृतक का इलाज डॉ. संजय गुप्ता के यहां चल रहा था। मानसिक तनाव के चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया। घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
