ब्रेकिंग मिर्जापुर : कछवा से चुनार रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त
हादसे में 18 से अधिक लोग घायल, 1 व्यक्ति की मौत
लूना सवार गौरी शंकर (45), निवासी मितई की मौके पर मौत
पिकअप में सवार 10 वृद्ध महिलाएं गंभीर रूप से घायल
जाइलो में सवार 8 में से 2 लोग गंभीर रूप से घायल
जाइलो सवार घायलों को उपचार हेतु राज हॉस्पिटल जलालपुर भेजा गया
अन्य घायलों को सीएचसी कछवा में भर्ती कराया गया, 5 गंभीर घायलों को मंडली अस्पताल रेफर
कछवा थाना पुलिस ने तत्काल गाड़ियाँ हटाकर यातायात बहाल किया
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“