चील्ह। मिर्ज़ापुर नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका में हुआ प्यार।
मामला पहुंचा चील्ह थाने। प्रेमी प्रेमिका के परिजनों में हुआ विवाद प्रेमी के तरफ से आए अपने आप को हाई कोर्ट का वकील बताने वाला युवक प्रेमिका के भाई को मारी गोली।
चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में 1 वर्ष से शिक्षिका थी कि वहीं गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी शिक्षक था दोनों में एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि दो दिन पूर्व युवती के परिजनों को मालूम हुआ तो परिजन बिरादरी अलग होने से इस प्रेम को स्वीकार नहीं कर रहे थे जिस बात को लेकर शनिवार को दोनों प्रेमी प्रेमिका थाने पर पहुंचकर प्रेमिका ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया कि हम दोनों बालिग हैं आपस में शादी करना चाहते हैं लेकिन परिजन इंकार कर रहे हैं।
इस बात को लेकर थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को थाने पर बुलवाया जहां दोनों की शनिवार की देर रात तक पंचायत चलती रही कोई हल न निकलने पर पुलिस ने युवती को वन स्टाफ सेंटर मिर्जापुर भेज दिया। रविवार की सुबह फिर दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजन थाने पहुंचे और प्रेमिका के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह बाद हम घर से शादी करके विदा कर देंगे लेकिन प्रेमी के परिजनों का कहना था कि हम आज ही ले जाएंगे इसी बात को लेकर दोनों में बाद विवाद चल रहा था की प्रेमी के तरफ से आए छः लोगों में एक अपने आप को हाई कोर्ट का वकील बताते हुए रिवाल्वर निकालकर प्रेमिका के भाई को दौड़ा लिया प्रेमिका का भाई थाना परिसर से भाग कर थाने के अंदर पहुंचा जहां दोनों में गुत्थम गुत्था होने लगा इसी बीच गोली चल गई जिससे प्रेमिका के भाई के हाथ में गोली लग गई गोली चलते ही थाने के बाहर पब्लिक की भिड़ लग गई ।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी ,सीओ सदर, विंध्याचल थाना ,कोतवाली कटरा ,कोतवाली शहर, महिला थाना व एक कंपनी पीएसी थाने पर पहुंच कर मौके पर मौजूद भीड़ को हटाया। व घायल प्रेमिका के भाई को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाने में गोली चलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई व प्रेमिका के परिजनों ने थाने के अंदर गोली चलने की बात को लेकर हंगामा करने लगे जिसको पुलिस ने समझा बूझकर शांत कराया। प्रेमिका के भाई ने चील्ह थाना में तहरीर देकर गोली मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि दोनों में वाद विवाद चल रहा था कि अपने बचाव में लाइसेंसी रिवाल्वर निकला था गोली नहीं चली है धक्का मुक्की में प्रेमिका के भाई को जमीन पर गिरने से हाथ में चोट लगी है। प्रेमिका के साथ आए गोली चलाने वाले युवक सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“