मिर्जापुर में बिजली का तार गिरने से महिला की मौत, दूसरी महिला झुलसी
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के औरा गांव में एक दर्दनाक घटना में बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला झुलस गई। घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब आंगन में बंधी बकरियों में से एक के ऊपर बिजली का तार गिर गया।
घटना के विवरण:
- अखिलेश की 32 वर्षीय पत्नी सन्नो उर्फ संजू आंगन में सो रही थी, जब उसने बकरी के छटपटाने की आवाज सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़ी।
- सन्नो उर्फ संजू और बकरी दोनों की बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
- कुछ देर बाद विश्वनाथ की 55 वर्षीय पत्नी कमलादेवी भी मौके पर आईं और वह भी बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गईं।
बचाव और उपचार:
- परिजनों ने लाठी-डंडे से तार को दूर किया और पावरहाउस को फोन कर बिजली कटवा दी।
- दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने सन्नो उर्फ संजू को मृत घोषित कर दिया।
- कमलादेवी का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई:
- प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“