अधिवक्ता ने लगाया चेंबर में मारपीट करने का आरोप, दो नामजद समेत चार के खिलाफ तहरीर
मड़िहान मिर्जापुर
तहसील परिसर स्थित चेंबर में बैठे अधिवक्ता ने दबंगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दो नामजद समेत चार के खिलाफ तहरीर दी गई।
कलवारी कस्बा निवासी सत्यप्रकाश त्रिपाठी मड़िहान तहसील में वकालत करते हैं। मंगलवार को नायब तहसीलदार न्यायालय अपने मुअक्किल के मुकदमे में बहस कर रहे थे। इसी दौरान विपक्षी भिड़ गए। साथी अधिवक्ता बीच बचाव कर मामला शांत करा दिए। अधिवक्ता सत्यप्रकाश त्रिपाठी न्यायालय से बाहर आ गए, और अपने चेंबर में जाकर बैठे ही थे कि दबंग पीछा करते हुए चेंबर तक पहुंच गए। वाद विवाद में लात घुसे चलने लगा। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“