टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को दृष्टिगत करते हुए ज्ञापन सौंपा
- एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1, वाराणसी को बैठक के दौरान सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर, 6 जून 2025 नगर के महंत शिवाला स्थित जीएसटी के राज्य कार्यालय पर वाराणसी जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला का आगमन हुआ। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों के साथ पूर्व निर्धारित बैठक में भाग लेने के लिए आए थे जिसमें मीरजापुर के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशासन श्री दिनेश कुमार द्विवेदी सहित सभी अधिकारी भी बैठे थे।
बैठक के दौरान टैक्सेशन बार एसोसिएशन मीरजापुर ने अध्यक्ष अनिल कुमार एवं सचिव शंकर लाल सोनी के नेतृत्व में जीएसटी पंजीयन में आने वाले विभिन्न समस्याओं, राज्य कार्यालय के लिए सरकारी भूमि के आवंटन, राज्य कार्यालय में पड़े जर्जर जनरेटर, राज्यकर अधिकारियों द्वारा जारी किए जा रहे नोटिसों, रिफंड में आ रही बाधाओं को संदर्भित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
बैठक के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने जीएसटी में आने वाली अन्य समस्याओं के निस्तारण की भी मांग की जिसके निवारण के लिए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाराणसी ने अधिवक्ताओं को राज्य कर कार्यालय के लिए चनईपुर में भूमि आवंटन की जानकारी भी दी।
बैठक के दौरान टैक्सेशन बार एसोसिएशन, कर अधिवक्ता संघ एवं विंध्य टैक्स बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“