शादी के बाद प्रेमी के साथ प्रेमिका हुई फरार दस दिन बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
- दूल्हा दुल्हन को रखने से किया इनकार
मड़िहान मिर्जापुर ससुराल से पहली विदाई के बाद मायके लौटी दुल्हन की पति के याद में लगी हाथ की मेंहदी छुटी नहीं वह प्रेमी संग फरार हो गयी परिजनों की तहरीर पर दस दिन बाद दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।
घोरावल थाना क्षेत्र के महाव गांव निवासी रामअधार अपने पुत्र प्रदीप की शादी मड़िहान थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर निवासी छोटेलाल की पुत्री राखी से हो रही थी 22 मई को बारात लेकर राम अधार आया था हिन्दू रीति रिवाज से लड़की के पिता ने धूमधाम से शादी विवाह का रस्म पूरा किया 23 मई को पिता ने पुत्री को दुल्हन के रूप में विदा किया वह ससुराल चली गई शादी के पांच दिन बाद रीति रिवाज के अनुसार लड़की पक्ष के लोग चौथी लेकर पुत्री के ससुराल पहुंचे ससुराल से हसीं खुशी विदा कराकर पुत्री को पिता व भाई घर वापस ले आये सब कुछ अच्छा चल रहा था चार जून को फिर ससुराल के लोग चार जून को बहु को लेने आने वाले थे लेकिन लड़की के पिता ने विदाई करने से इनकार करते हुए एक सप्ताह बाद विदाई के लिए कहा उसी रात उसकी पुत्री प्रेमी संग फरार हो गयी लड़की के पिता ने पांच जून को मड़िहान थाना में तहरीर देकर पुत्री को भगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दस दिन बाद पुलिस प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी दोनो पक्षों द्वारा आपस में मान मनौवल चलता रहा लेकिन ससुरालियों ने ले जाने से इनकार कर दिया इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि पूछताछ की जा रही लड़की पक्ष के लोगों द्वारा अभी तहरीर नहीं दिया गया तहरीर मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“