ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत
नरायनपुर (मिर्जापुर )अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरायनपुर जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच बीती रात खम्भा संख्या 682/15 एवं 682/17 के बीच अप लाइन पर किसी ट्रेन के चपेट में आने से लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार की रात की है,सुबह रेलवे द्वारा भेजे गये मेमो के आधार पर नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से मृतक का पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन पता नहीं चल पाया। मृतक केवल सफेद रंग का धोती पहना है। नरायनपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा में बताया कि मृतक देखने से अर्धविक्षिप्त लग रहा है। सोशल मीडिया व अन्य सूत्रों के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“