पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल
मिर्जापुर में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ थाना प्रभारी और उनके पुलिसकर्मियों के खिलाफ पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
कार्यवाही की मांग
सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि राजगढ़ के प्रधान नंदलाल यादव सपा के बघौड़ा के सेक्टर प्रभारी हैं और पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर मारने-पीटने का काम किया। उन्होंने मांग की कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए, अन्यथा सपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे।
पुलिस की निरंकुशता
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में आये दिन हत्या, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर जहां भी आवश्यकता होगी, कार्यवाही कराई जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, आशीष यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, कीर्ति कोल, सुरेंद्र पटेल, दामोदर प्रसाद मौर्य, राजेश भारती, आशा गौतम, वंदना पटेल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
