मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी, दो छात्र घायल
विंध्याचल थाना क्षेत्र के अरंगी सरपति गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय की जर्जर दीवार और गेट भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दो छात्र घायल हो गए। इनमें से एक छात्र अंश कुमार की उम्र 6 वर्ष है और उसे सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। अंश का मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर का ऑपरेशन किया है और पैर के फ्रैक्चर का इलाज किया जा रहा है।
परिजनों में आक्रोश
घायल छात्र के परिजन इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि स्कूल की दीवार काफी समय से जर्जर थी और इसकी शिकायत कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से की गई थी, लेकिन बजट की कमी का हवाला देकर इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते दीवार की मरम्मत कराई जाती तो शायद यह हादसा न होता।
अस्पताल अधीक्षक का बयान
मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि घायल छात्र को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
बीएसए के आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल कुमार वर्मा ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया है। इस टीम को घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दीवार गिरने की वजह क्या थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
स्कूल प्रशासन की भूमिका
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय केशरी ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान को दीवार की जर्जर स्थिति के बारे में पहले ही अवगत करा दिया था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षामित्र विजय दुबे और आंगनबाड़ी मंजू देवी ने बताया कि यह संयोग ही था कि उस दौरान गेट के पास अधिक बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों की सुरक्षा और रखरखाव के मुद्दे को उजागर किया है। अब देखना यह है कि जांच टीम क्या रिपोर्ट देती है और इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार ठहराया जाता है। ¹
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“