कावण यात्रा, मोहर्रम और अन्य त्योहारों के मद्देनजर DM और SP ने शांति समिति की बैठक की।
मिर्जापुर में आगामी कावण यात्रा, मोहर्रम और अन्य त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शांति समिति की बैठक की। उन्होंने त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
निर्देश और अपीलें:
- त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाएं और नई परंपरा शुरू न करें।
- ताजिए की ऊंचाई अधिकतम 12 फीट हो और जुलूस में शामिल लोगों की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
- डीजे पर निर्धारित मानक के अनुसार ही साउंड बजाएं और धार्मिक गीतों के अलावा अन्य गीत न बजाएं।
- सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट न डालें जिससे माहौल खराब हो।
- त्योहारों के दौरान साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कार्यवाही और निगरानी:
- पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगा और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
- प्रत्येक ताजिया यात्रा की निगरानी ड्रोन या वीडियो कैमरे से की जाएगी और रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
- संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी त्योहारों के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और विवाद की स्थिति में समाधान करेंगे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“