जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भटेवरा गांव में रोड न बनने से ग्रामीण हुए परेशान कीचड़ में आने जाने पर मजबूर
जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भटेवरा गांव में रोड न बनने से ग्रामीणों को आने जाने में समस्या उत्पन्न हो जाती यही नहीं बारिश के दिनों में तो पैदल भी आना-जाना हो जाता है दुश्वार। एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त का नारा दें रहीं हैं वहीं उनके अधिकारी गड्ढा युक्त रोड करने को तैयार हैं।
आगे बताते चले ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन प्रार्थना पत्र का ब्लॉक के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं और ब्लॉक के अधिकारी कहते हैं कि ऐसे पैड लेटर मंत्री के बहुत आते हैं यह रोड नहीं बन पाएगा और ग्रामीण ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री से मिलकर कई बार रोड बनवाने के लिए बोला गया लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पेड़ लेटर पैड रोड बनवाने के लिए जिला अधिकारी को भेजा गया लेकिन छानबे ब्लॉक के अधिकारी अनदेखा कर दे रहे हैं और मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जिया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता मौर्या ने भी कई बार इस सम्बंध में अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन अधिकारी अपनी नींद में रहते है, किसी की नहीं सुनते हैं।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
