आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 भेंड़ की हुई मौत, झुलसे चरवाहे को परिजन ले गए अस्पताल
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझियार गांव में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात भेंड़ो की मौत हो गई वहीं करीब 12 भेड़ झुलस गई। इस हादसे में भेंड़ को चराने गया चरवाहा भी झुलस गया।
लालागंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासी पशुपालक मिथिलेश पाल पुत्र स्वर्गीय राम आधार पाल उम्र 35 वर्ष अपनी भेड़ों को सिवान की ओर चराने के लिए गया उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी और अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से सात भेंड़ मर गई वहीं 12 भेंड़ घायल हो गई तथा चरवाहा झुलस गया। परिजनों को जानकारी होने पर झुलसे युवक को लेकर लहंगपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति रामबली गुप्ता ने दुर्घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी लालगंज व तहसीलदार लालगंज को दी ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
