मिर्ज़ापुर।आज दिनांक 29 जून 2025 दिन रविवार को मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच की 16वीं शानदार सफलता पूर्वक बैठक अध्यक्ष विजय शंकर केसरी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में वैश्य भाई बहनों द्वारा बैठक सकुशल संपन्न हुआ।
बैठक शुरू करने से पहले आदि शक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। बैठक में उपस्थित सभी वैश्य भाई बहनों ने अपनी अपनी समस्या भी रखी गई जिसका निवारण हेतु प्रयास किया गया।
मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए लोग बहुत तेजी से इस संस्था में जुड़ रहे हैं और अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। सभी साथी एकजुट होकर के हर समस्या का समाधान निकाल रहे हैं।
इस इस अवसर पर अध्यक्ष वैश्य विजय शंकर केसरी जी, महिला मंच अध्यक्ष अर्चना अग्रहरि , इंदु गुप्ता , वैश्य रेणु केसरवानी , उपाध्यक्ष नवनीत बरनवाल , वैश्य श्री गौरी शंकर जी, दुर्गा प्रसाद केसरवानी , दिलीप कुमार अग्रहरी , आशीष बरनवाल , रवि प्रकाश बरनवाल , वैश्य, कामता प्रसाद जायसवाल , अवधेश कुमार जी, वैश्य, श्री अनिल कुमार केसरवानी , ओमप्रकाश केसरवानी , वैश्य श्री संजय गुप्ता वैश्य सुनील मुसद्दी जी। आदि बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“