मिर्जापुर: भारतीय किसान यूनियन ने अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विंध्याचल मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त डॉ. विश्राम जी से मुलाकात की और उन्हें पुष्प, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जनपद की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
ज्ञापन में उठाई गई मांगें
- सदर तहसील के ग्राम धौरूपुर, भरूहना और राजपुर में भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीन पर रोक लगाई जाए।
- वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बनस्थली महाविद्यालय के पास अहरौरा में अवैध टोल प्लाजा को हटाया जाए।
- जनपद के अहरौरा, नारायणपुर और मिर्जापुर के सहकारी शीत गृहों का मरम्मत कराकर चालू कराया जाए।
- औराई चीनी मिल को चालू कराया जाए।
- सोनभद्र में सोन लिफ्ट पंप कैनाल के सभी पंपों को चलाकर मड़िहान क्षेत्र और डोंगिया जलाशय को पानी दिया जाए।
- जरगो हुसैनपुर लिंक नहर परियोजना के लिए धन अवमुक्त कराकर निर्माण कराया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह और अन्य लोग शामिल थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
