मीरजापुर में घर में घुसे सांप को वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा
मीरजापुर के सिटी ब्लाक के पिपराडांड निवासी शिवकुमार बिंद के घर में दो दिन पूर्व एक जहरीला सांप दिखाई दिया था, जिससे परिवार के लोग 48 घंटे से भय में थे। वन विभाग को सूचना देने के बाद पहुंचे वनकर्मी के साथ आये सुरेश बिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद किया।
सांप पकड़ने वाले की कहानी
सांप पकड़ने वाले सूरज कुमार बिंद ने बताया कि यह सांप जहरीला और कोबरा प्रजाति का है। उन्होंने कहा कि सांप काटने पर आप सीधे हॉस्पिटल जाकर इलाज कराएं, झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें। सूरज ने बताया कि 16 साल की उम्र में सांप ने काटा था, तब से वह सांप पकड़ रहे हैं और अब तक 3000 से ज्यादा सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं।
सावन के महीने में सांपों का रेस्क्यू
सूरज ने बताया कि सावन के महीने में वह रोजाना एक से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देते हैं। वन विभाग की टीम ने भी उनकी मदद से सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। इस ऑपरेशन के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
