पत्रकार तामीर हसन शीबू पर दर्ज मुकदमे की जांच की मांग – सुशील कुमार पांडे ने डीएम को दिया ज्ञापन
पत्रकार तामीर हसन शीबू पर दर्ज मुकदमे की जांच की मांग*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर सुशील कुमार पांडे ने डीएम को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकार तामीर हसन शीबू पर दर्ज मुकदमे की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तामीर हसन शीबू ने “होप फाउंडेशन हॉस्पिटल” में अनियमितताओं का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है।
मांगें
- उच्चस्तरीय जांच: तामीर हसन शीबू पर दर्ज मुकदमे की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए।
- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई: दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नीति: प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थायी नीति बनाई जाए।
- पुलिस कार्रवाई पर रोक: पुलिस द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
आंदोलन की चेतावनी
यदि समय रहते न्यायोचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो राष्ट्रीय परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि
ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार, प्रमुख सचिव गृह विभाग लखनऊ, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश और मीडिया संगठनों/पत्रकार यूनियन को भी प्रेषित की गई है।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मिर्जापुर जनपद के पत्रकार सम्मिलित थे जिसमें विशेष रूप से पत्रकार राजू यादव जितेंद्र कुमार सुशील कुमार उपाध्याय सीमा सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
