विंध्याचल में विवाद के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई
- जांच में दोषी पाए जाने पर 24 पुलिसकर्मी हुए लाइन है जबकि एक को किया गया निलंबित
मीरजापुर के विंध्याचल धाम में पंडों के मध्य दक्षिणा की बात को लेकर हुए विवाद में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि मौके पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
क्या था मामला?
दक्षिणा को लेकर बुधवार को धाम के न्यू वीआईपी मार्ग पर गेट नंबर 2 के पास विवाद हुआ था। इस मामले में तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कैंची को बरामद किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में कैंची से किए गए प्रहार के मामले में 24 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है, जिसमें धाम के चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद आरक्षी को निलंबित कर जांच का आदेश दिया गया है।
विभागीय कार्यवाही
निलंबित सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने घटना में धारदार हथियार के रूप में कैंची से प्रहार कर पीड़ित को घायल किया था।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
