निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 128 बच्चों का हुआ दंत चेकअप
पाल्क संस्था द्वारा आज सब्जी मंडी गली, गणेशगंज में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे 128 बच्चों के साथ उनके अभिभावक को भी दंत परामर्श इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर के अनुभवी चिकित्सक व अध्यक्ष डॉ रश्मि बरनवाल, डॉक्टर सुरभी कसेरा, डॉक्टर शिवांगी शुक्ला, डॉक्टर अनामिका केशरी, डॉक्टर शिल्पी तिवारी के द्वारा दिया गया और बच्चों को मंच के माध्यम से भी बताया कि यदि बच्चें बड़े बूढ़े सभी प्रतिदिन सुबह व रात्रि में दांत साफ करने व अच्छे खान पान को अपने जीवन शैली में शामिल कर ले तो दांतो कि समस्या से काफ़ी हद तक बचा जा सकता है, पहले पचास रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को डेंटल ब्रश फ्री में बाटे गए, संस्था द्वारा सभी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर व उनको सहयोग सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था की ओर से अर्चना खंडेलवाल, बिंदु रैदानी, दीपा उमर, सीता गुप्ता, प्रिन्स सिसोदिया, अभिषेक साहू, आशीष जायसवाल, प्रवीण मौर्य, मंशा कुमारी, काजल गुप्ता, निर्जला कसेरा, पूर्णिमा गुप्ता, आर्य मोदनवाल आदि उपस्थित रहे l
